जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के मंदिर में पॉकिटमारी करने और सन्दिग्ध परिस्थिति में महिलाओं के पहुंचने की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और 5 महिलाओं को पकड़ा. पुलिस ने पांचों महिलाओं के खिलाफ के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है और जेल भेज दिया है. गिरफ्तार पांचों महिल्लाएं, बैकुंठपुर और मनेंद्रगढ़ जिले की रहने वाली है.
दरअसल, शिवरीनारायण में मेले की शुरुआत हो गई है. इस तरह मंदिर और मेले में भीड़ जुट रही है. ऐसे में पुलिस अलर्ट है और इसी के तहत 5 महिलाओं के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है.