जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के संजय नगर में बहस बाजी करने से मना करने पर जीजा से साले संतोष साहू ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले साले संतोष साहू के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के संजयनगर निवासी अर्जुन साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने ससुराल संजय नगर में खुद का घर बनाकर रहता है. उसका बड़ा साला संतोष साहू आकर बहस बाजी करने लगा. जिसे मना करने पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर लाठी से मारपीट की. मामले में अकलतरा पुलिस ने मारपीट करने वाले साले संतोष साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.