जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के किरारी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के 4 लोग दीपक साहू, तुलसी साहू, टीकम साहू, लक्ष्मी प्रसाद साहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 232, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, पहली रिपोर्ट किरारी गांव के लक्ष्मीप्रसाद साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव का दीपक साहू, तुलसी साहू, टीकम साहू पुरानी रंजिश को लेकर तीनों गाली-गलौज करने लगा, जिसे मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की.
दूसरी रिपोर्ट किरारी गांव के तुलसीराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पुरानी रंजिश को लेकर उसके मोहल्ले का लक्ष्मीप्रसाद साहू ने आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. फिलहाल, अकलतरा पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.