जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह थाना से फरार आरोपी रमेश सिदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रमेश सिदार, सक्ती जिले के कचंदा गांव अपने घर जा रहा था. कचंदा गांव पहुंचने पर पुलिस ने उसे धरदबोचा. पुलिस ने आरोपी रमेश सिदार के खिलाफ BNS की धारा 262 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी रमेश सिदार के खिलाफ नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगा था. इस पर पुलिस ने आरोपी रमेश सिदार को गिरफ्तार कर थाना में रखा था और उसकी सुरक्षा के लिए 2 आरक्षक तैनात किए गए थे. यहां आरोपी को खाना खिलाने के दौरान वह, ड्यूटी में तैनात दोनों आरक्षक को चकमा देकर फरार हो गया था. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाया था, लेकिन आरोपी रमेश सिदार फरार हो गया था.
इधर, बम्हनीडीह पुलिस ने आरोपी रमेश सिदार को पकड़ लिया है. दूसरी ओर, चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने पूरे मामले से एसपी को अवगत कराया है. फिलहाल, ड्यूटी में तैनात आरक्षकों पर कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि लापरवाही पर दोनों आरक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है. देखना होगा, इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है ?