जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के दुरपा गांव में अज्ञात बदमाशों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को ईट मारकर खंडित किया है. मामले में अज्ञात बदमाशों के पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है और पतासाजी की जा रही है.
एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि दुरपा गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने की जानकारी मिली थी. इसके बाद इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.