सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के सिंघीतराई गांव के एथेना छ्ग पावर लिमिटेड के 6 लेबर ने पुरानी रंजिश को लेकर सुरक्षा अधिकारी से मारपीट की. पुलिस ने मारपीट करने वाले लेबर लालसिंह उर्फ लाली, अवतार सिंह, गुरुदेव सिंह, जशवीर सिंह, राजविंदर सिंह, करमजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एथेना छ्ग पॉवर लिमिटेड में सुरक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ है. 21 नवंबर की रात को उसके साथ के द्वारा लेबरों को उनकी सुरक्षा के लिए सेफ्टी जैकेट, सेफ्टी बेल्ट नियमो का उलंघन करने पर लेबर को समझाइश दी गई थी.
कुछ लेबरों ने इसी बात को लेकर रंजिशवश लेबर लालसिंह उर्फ लाली, अवतार सिंह, गुरुदेव सिंह, जशवीर सिंह, राजविंदर सिंह, करमजीत सिंह ने आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी लोहे की छड़ से मारपीट की. मारपीट की वजह से सुरक्षा अधिकारी को चोट आई है. रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट करने वाले 6 लेबर के खिलाफ केस दर्ज किया है.