जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा नगर पालिका में बिना टेंडर के गौण खनिज खर्च करने के मामले में 5 अधिकारी-कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. इसमें तत्कालीन सीएमओ सौरभ तिवारी, उप अभियंता अशोक कंवर, भुनेश साहू, लेखापाल अमरदीप विश्वकर्मा और लिपिक अजय शर्मा शामिल है. साथ ही, तत्कालीन अध्यक्ष शांति भारते को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
दरअसल, अकलतरा नगर पालिका में 2 करोड़ 13 लाख रुपये से काम कराए गए थे. अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह ने गौण खनिज की राशि की अनियमितता का मुद्दा विधानसभा में उठाया. इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर नगरीय प्रशासन विभाग ने अकलतरा नगर पालिका के तत्कालीन सीएमओ समेत 5 अधिकारी-कर्मचारी को निलंबित कर दिया है.