जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के तुलसी गांव में घर घुसकर सास और दामाद के साथ 5 लोगों ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले 5 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, तुलसी गांव के जीवनलाल ने बताया कि गांव के जैनेंद्र दिनकर, जयकुमार, जयपाल दिनकर, हिमेश, बुधराम दिनकर ने घर घुसकर मारपीट की है. बीच-बचाव करने आए उसके दामाद के साथ भी मारपीट की. मारपीट की वजह से उसे दामाद को चोट आई है. मामले में नवागढ़ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.