Nawagarh FIR : तुलसी गांव में घर घुसकर सास और दामाद के साथ 5 लोगों ने की मारपीट, थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के तुलसी गांव में घर घुसकर सास और दामाद के साथ 5 लोगों ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले 5 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



पुलिस के मुताबिक, तुलसी गांव के जीवनलाल ने बताया कि गांव के जैनेंद्र दिनकर, जयकुमार, जयपाल दिनकर, हिमेश, बुधराम दिनकर ने घर घुसकर मारपीट की है. बीच-बचाव करने आए उसके दामाद के साथ भी मारपीट की. मारपीट की वजह से उसे दामाद को चोट आई है. मामले में नवागढ़ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!