बाराद्वार. डूमरपारा के देशी एवं विदेशी लाइसेंसी अहाता में 3 नकाबपोश बदमाश ने काउंटर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसकी शिकायत सक्ती एसपी ऑफिस में और बाराद्वार थाना में अहाता संचालक सरजू प्रसाद बघेल ने की है और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
देशी एवं विदेशी लाइसेंसी अहाता संचालक सरजू प्रसाद बघेल ने शिकायत में बताया है कि उसे छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग द्वारा 2025-26 एवं 2026-27 के लिए लाइसेंस प्राप्त है, जिसे वह अपने अन्य 4 दोस्तों के साथ मिलकर चला रहा है. 28 अप्रेल की सुबह अहाते में आकर उसके दोस्त राहुल बरेठ को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद 15 मई की रात को 3 नकाबपोश बदमाशों ने काउंटर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, इसकी वजह से उसे सामान एवं उपकरण में नुकसान हुआ है. यहां अहाता के बाहर अवैध चखना सेंटर चलवाया जा रहा है और लाइसेंसी सेंटर खुलने से अवैध सेंटर वाले को नुकसान हो रहा है. इसकी वजह से विरोधियों के द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
इस मामले में बाराद्वार थाना प्रभारी लखनलाल पटेल ने बताया कि सरजू प्रसाद बघेल द्वारा शिकायत की गई है. मामले में जांच की जा रही है. अब देखना होगा, इस मामले में क्या कार्रवाई होती है ?