जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के रामसागर तालाब में पास युवक फरहाज खान से साहिल खान और उसके साथी ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले एक नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के वार्ड नंबर 8 निवासी फरहाज खान ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ ताजिया प्रोग्राम से वापस आ रहा था. अकलतरा के रामसागर तालाब के पास पहुंचा था कि साहिल खान और उसके साथी ने गाली-गलौज की, फिर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. मारपीट की वजह से उसे चोट आई है. पुलिस ने मारपीट करने वाले साहिल खान और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है.