शिवरीनारायण. पूज्यपद गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज की जयंती शिवरीनारायण मठ में मनाई जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रावण शुक्ल सप्तमी तद्नुसार 31 जुलाई 2025, दिन गुरुवार को तुलसी जयंती का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को रविवारीय राम कथा में उपस्थित होने वाले सभी मानस प्रवक्ता एवं श्रद्धालु भक्तगण बड़ी संख्या में शामिल होंगे। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज एवं कार्यक्रम के आयोजक निरंजन लाल अग्रवाल ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
कार्यक्रम का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित है। दोपहर 1:30 बजे सभी उपस्थित श्रद्धालुओं, मानस प्रेमियों को भोजन प्रसाद की प्राप्ति होगी। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में जिला जांजगीर चांपा, जिला बलौदा बाजार भाटापारा, जिला सक्ति, जिला बिलाईगढ़ सारंगढ़ क्षेत्र से आए हुए मानस प्रवक्ता एवं श्रोतागण बड़ी संख्या में सम्मिलित होते हैं।