जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के पोड़ीभाठा में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार शशिकांत ढेढे को चोट आई है. पुलिस ने मामले में ट्रक क्रमांक CG 10 AL 6308 के चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, अकलतरी गांव की रूपा ढेढे ने बताया कि उसका भाई शशिकांत प्लांट में काम करने घर से निकला था. पोड़ीभाठा के रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार ट्रक ने उसके बाइक सवार भाई को ठोकर मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.