Akaltara FIR : घर में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने सोई हुई महिला का गला दबाने की कोशिश, FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर सोई हुई महिला के गला को दबाने की कोशिश की है. मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ BNS की धाराब 115(2), 296, 331(1) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, अकलतरा की महिला ने बताया कि उसका पति, ड्राइवर है, जो गाड़ी लेकर चला गया था और दरवाजा को खुला छोड़ दिया था. देर रात अज्ञात व्यक्ति कपड़ा से मुंह बांधकर उसके कमरे में घुसा और उसके बाल को पकड़कर मारपीट करने की कोशिश की, फिर गला दबाने का प्रयास किया. महिला के चिल्लाने पर वह अज्ञात व्यक्ति गाली-गलौज करते वहां से भाग गया. इधर, पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज किया है और आगे की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए राजेश्री महन्त

error: Content is protected !!