Sakti Attack Arrest : सक्ती के बुधवारी बाजार में युवक पर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, फरार दो आरोपी की तलाश जारी

सक्ती. सक्ती पुलिस ने बुधवारी बाजार में युवक राजू उर्फ रोशन पर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी राहुल लाल यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपी राहुल लाल यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 323, 294, 506, 34 के तहत FIR दर्ज किया है, वहीं घटना में शामिल दो आरोपी मानव और सज्जू खान फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है. नंदेली गांव का आरोपी राहुल लाल यादव रहने वाला है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

दरअसल, टेमर गांव का युवक राजू उर्फ रोशन पानी टंकी के पास काम करके आराम कर रहा था, तभी 3 लोग आकर वहां पर बुजुर्ग से गांजा पीने के चिलम की मांग करने लगे. चिलम नहीं देने पर गाली-गलौज करने लगे, जिसे मना करने पर बांस के डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया था. इससे युवक राजू उर्फ रोशन के सिर में गंभीर चोट लगने पर सक्ती अस्पताल से रायगढ़ रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

मामले में सक्ती पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी राहुल लाल यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, वहीं फरार दो आरोपी मानव और सज्जू खान की पतासाजी की जा रही है.

error: Content is protected !!