Accident Injured : इलाज कराने जा रहे बाइक सवार मां-बेटे को कार ने मारी ठोकर, मां-बेटे हुए घायल, कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज

सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के सोंठी गांव में इलाज कराने जा रहे बाइक सवार मां-बेटे रथमती गबेल, किरण कुमार गबेल को कार क्रमांक MP 66 C 2687 के चालक ने ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार मां-बेटे को चोट आई है. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आडिल गांव के किरण कुमार गबेल ने बताया कि वह अपनी मां के साथ बाइक में इलाज कराने सक्ती अस्पताल जा रहे थे, तभी सोंठी गांव में सामने की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों मां-बेटे गिरने से घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : कुरदा गांव के गणेश पंडाल में हंगामा कर तोड़फोड़ करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने धार्मिक भावना आहत करने का जुर्म दर्ज किया...

मामले में सक्ती पुलिस ठोकर मारने वाले कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!