Sakti Judgement : फर्जी चेक जमा करके बैंक से 3 लाख 45 हजार रुपये राशि निकालने का मामला, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय सक्ती ने सुनाई 3 साल सजा

सक्ती. सक्ती में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के नाम से भारतीय स्टेट बैंक में प्रबंधक के फर्जी हस्ताक्षर कर 3 लाख 45 हजार रुपये निकालने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी जितेंद्र कुमार राठिया को 3 साल की सजा एवं 1 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.



सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अरविंद जायसवाल ने बताया, फरकानारा ने लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी समिति के नाम पर जितेंद्र कुमार राठिया द्वारा 3 बार चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से 3 लाख 45 हजार रुपये निकाल कर धोखाधड़ी की है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : तरौद में दो वाहनों से अज्ञात बदमाशों ने 100 लीटर डीजल और 2 नग बैटरी की चोरी, FIR दर्ज

इस पर सक्ती थाना में केस दर्ज कर जांच की गई. जांच के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी जितेंद्र कुमार राठिया को धारा 420, 467, 468, 471, के तहत 3 साल की सजा एवं 1 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Action : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन, 2 दिनों में 25 ट्रैक्टर, 2 हाइवा और 4 JCB पर कार्रवाई, जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई से हड़कम्प...

error: Content is protected !!