जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने महिला नर्स से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी राधेश्याम साहू को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत कार्रवाई की है. आरोप राधेश्याम साहू, अकलतरी गांव का रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता नर्स ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अकलतरी गांव का राधेश्याम साहू इलाज कराने आया था, तभी उसके साथ छेड़छाड़ की है. मामले में अकलतरा पुलिस ने आरोपी राधेश्याम साहू को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.