Korba Fraud FIR : नौकरी पुनः वापस लगवाने के नाम पर 39 लोगों से 16 लाख 40 हजार की ठगी, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

कोरबा. मंत्रालय एवं उच्च अधिकारियों से पहुंच बताकर नौकरी पुनः वापस लगवाने के नाम पर 39 लोगों से 16 लाख 40 हजार रूपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज किया है और मामले का आरोपी फरार है.



थाना में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि वे सभी चोटिया कोयला खदान में काम करते थे, जो कि कंपनी द्वारा छंटनी में उन्हें निकाल दिया गया. इस संबंध में रोशन बघेल निवासी गुरसिया के द्वारा मंत्रालय तथा कंपनी के उच्च अधिकारियों तक पहुंच बताकर 6 माह में नौकरी पुनः वापस लगवाने के नाम पर 39 लोगों से 3 किस्तों पर रकम की मांग की गई. इस पर पहली किस्त 7 लाख 80 हजार नगद, दूसरी क़िस्त 7 लाख 40 हजार नगद, तीसरी 1 लाख 20 हजार रोशन बघेल के पुत्र राहुल बघेल के अकाउंट में जमा किया.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

इस तरह कुल 16 लाख 40 हजार रूपए की ठगी की गई. इसपर दिए हुए समय पर काम नही लगवाने और गुमराह कर घुमाने पर लोगों द्वारा पुलिस से शिकायत की गई. इस पर 3 किस्तों में 1 लाख रूपए वापस किया गया. फिर यहां से पैसे लेकर फरार हो गए. आरोपी की शिकायत लोगों ने पुलिस अधीक्षक से की है और न्याय की गुहार लगाई थी.

इसे भी पढ़े -  Birra Police Arrest : जुआ खेलने वाले 4 जुआरी को बिर्रा पुलिस ने तालदेवरी गांव से किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

मामले में बांगो थाना की पुलिस ने आरोपी रोशन बघेल एवं राहुल बघेल के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!