कोरबा. टीपीनगर की इंजीनियरिंग दुकान के पास व्यक्ति का शव मिला है. लोगों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी. मामले की जांच पुलिस ने शुरू की तो मृतक व्यक्ति की पहचान, बांकीमोंगरा निवासी सोनू चौहान के रूप से हुई है.
पुलिस के मुताबिक़, सोनू चौहान बांकीमोंगरा निवासी है, जो पिछले 3-4 वर्षों से कोरबा के टीपी नगर में इधर-उधर रहता था और कहीं पर भी सो जाता था. उसकी लाश टीपीनगर की इंजीनियरिंग दुकान के पास मिली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा.