Sakti Arrest : शेयर मार्केट में रुपये लगाने के नाम पर CSC सेंटर संचालक हुआ 5 लाख 16 हजार रुपये की ठगी का शिकार, ठगी करने वाला आरोपी खरसिया से गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी फरार

सक्ती. सक्ती पुलिस ने CSC सेंटर संचालक से शेयर मार्केट में रुपये लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी शिवननंद महंत को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अजय सिंधी फरार है, जिसकी खोजबीन की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Champa Big News : प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराने के आरोप का मामला, हिरासत में लिए गए 2 लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 151 के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई की, कल रात में ग्रामीणों ने कोई कार्रवाई नहीं करने नवागढ़ थाना का घेराव किया था...

पुलिस के मुताबिक, सक्ती के CSC सेंटर संचालक नेहरूलाल राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि खरसिया के ठाकुरदिया पारा निवासी शिवननंद महंत, अजय सिंधी द्वारा उसे शेयर मार्केट में रुपये लगाने के नाम पर झांसे में लेकर उससे 5 लाख 16 हजार रुपये की धोखाधड़ी किया गया है.

मामले में सक्ती पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी शिवननंद महंत को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : डायल 112 की गाड़ी के कांच को सिरफिरे युवक ने पत्थर मारकर तोड़ा, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

error: Content is protected !!