Korba Accident Death : कोयले से भरे ट्रेलर ने बाइक में सवार 3 युवकों को चपेट में, 1 युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया

कोरबा. उरगा थाना क्षेत्र के कोथारी के पास कोयले से भरे ट्रेलर ने बाइक में सवार 3 युवकों को चपेट में ले लिया है. हादसे में 1 युवक राकेश रात्रे की मौत हो गई है, वहीं बाइक में सवार अन्य 2 युवक दीपक कुर्रे, अमित यादव को मामूली चोट आई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया. पुलिस की समझाइश और प्रशासन द्वारा 25 हजार की आर्थिक मदद के बाद मामला शांत हुआ. मामले में उरगा पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और 304 A के तहत कार्रवाई की है.



इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, कोयले से भरा ट्रेलर मानिकपुर से चाम्पा की ओर जा रहा था और फरसवानी से बाइक में सवार 3 युवक राकेश रात्रे, दीपक कुर्रे, अमित यादव, अपने मामा गांव से क़िस्त के लिए पैसा लेकर घर वापस जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में बाइक सवार आ गए. इससे 1 युवक राकेश रात्रे की मौके पर ही मौत हो गई है और अन्य 2 युवक को मामूली चोट आई है. फिलहाल, उरगा पुलिस घटना की जांच कर रही है और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर घटनाकारित ट्रेलर को भी जब्त कर लिया है, वहीं मृतक के परिजन को प्रशासन के द्वारा 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

error: Content is protected !!