जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कटघरी गांव में दो बेटों ने पिता संतूराम यादव से मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले सरोज यादव, शिव यादव के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, कटघरी गांव के संतूराम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह घर में आराम कर रहा था. उसी समय उसकी दोनों बहु शीतल यादव, गिरजा यादव जमीन बंटवारा मांगने लगे. इस पर दोनों को समझा रहा था, तभी उसके दोनों बेटे सरोज यादव, शिव यादव आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर डंडे से मारपीट की.
इसे भी पढ़े - Mungeli Police Transfer : TI, SI, ASI और प्रधान पाठक के तबादले, SP ने जारी किया आदेश...
मामले में अकलतरा पुलिस ने पिता से मारपीट करने वाले दो बेटों सरोज यादव, शिव यादव के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.