JanjgirChampa Big News : उफनते नाला के पुल को पार करते कार समेत बहा सवार, स्थानीय युवकों के सहयोग से बचाया गया, मौके पर पहुंची पुलिस…

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के रिंगनी नाला के पुल पर 2 फ़ीट पानी बह रहा था, जिसे रात्रि के वक्त पार करते कार समेत सवार बह गया. यहां कार सवार ने कार से बाहर निकलकर पेड़ पर चढ़ गया और फोन से परिजन को सूचना दी. फिर पुलिस को जानकारी दी गई और मौके पर पुलिस के साथ DDRF की टीम पहुंची. यहां स्थानीय युवकों के सहयोग से कार सवार को बचाया गया. करीब 1 घण्टे के रेस्क्यू के बाद कार सवार को उफनते नाला से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.



इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

दरअसल, परमेश्वर मानिकपुरी नाम का युवक, शिवरीनारायण से चाम्पा जा रहा था. वह रिंगनी नाला के पास पहुंचा तो पुल से 2 फ़ीट ऊपर पानी बह रहा था. रात्रि के वक्त होने के बाद भी उसने पानी से भरे पुल को पार करने की कोशिश की और फिर कार समेत बह गया. इस दौरान वह बहते वक्त कार से बाहर निकला और पेड़ को पकड़ लिया. फिर पेड़ के ऊपर चढ़कर परिजन को फोन किया. यहां सूचना के बाद पुलिस, DDRF की टीम पहुंची और स्थानीय युवकों के सहयोग से कार सवार को रेस्क्यू कर बचाया गया.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

error: Content is protected !!