Korba Big News : 2 शातिर महिला चोरों ने एक बीमा सखी एजेंट महिला के पर्स से 40 हजार रुपये पार कर दी, CCTV में हुई कैद, पुलिस ने दर्ज किया FIR, तलाश की जा रही…

कोरबा. 2 शातिर महिला चोरों ने एक बीमा सखी एजेंट महिला के पर्स से 40 हजार पार कर दी, यह वाक्या तब हुआ, जब महिला बैंक में अपने पासबुक की एंट्री करा रही थी. रुपये चोरी करते दोनों महिलाओं का CCTV फुटेज सामने आया है. पीड़ित महिला ने CSEB चौकी में मामला दर्ज कराया है. मामला ट्रांसपोर्ट नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा का है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

दरअसल, तुलसी नगर निवासी बीमा सखी एजेंट हेमा साहू, भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से पैसे निकालने पहुंची थी. उन्होंने 40 हजार रुपए निकाले और पर्स में रख लिया. इसके बाद वह पासबुक का प्रिंट आउट कराने बाहर मशीन पर गई. जब मशीन से प्रिंट आउट नहीं निकला तो वह वापस काउंटर पर आई और प्रिंट आउट करने काउंटर में बात कर रही थी.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

इसी दौरान दो संदिग्ध महिलाओं ने उनके पीछे खड़े होकर पर्स से 40 हजार रुपए चुरा लिया. फिलहाल, हेमा ने इसकी शिकायत CSEB चौकी में की है. कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी महिलाओं की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

error: Content is protected !!