जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के घुठिया गांव में सर्प ने युवती को डस लिया और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवती सुनीता पटेल की मौत हो गई. इसके बाद, जांजगीर के जिला अस्पताल में युवती के शव का पोस्टमार्टम किया गया है.
मृतिका के भाई ने बताया कि सुनीता पटेल, मवेशियों के लिए पैरा लेने गई थी, जहां पैरा में सर्प था और पैरा को हाथ लगाने पर सर्प ने युवती को डस लिया. सर्प के डसने के बाद परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.