कोरबा. कोरबी चौकी क्षेत्र में 149 नग अंग्रेजी शराब का परिवहन करते पुलिस ने आरोपी दिनेश कोर्राम को पकड़ा है और आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब, घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.
दरअसल, कोरबी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि युवक, शराब लेकर दुल्लापुर चौक से आगे जाने वाला है. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और आरोपी के कब्जे से 149 नग अंग्रेजी शराब और घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.