सक्ती. मालखरौदा के छपोरा चौकी क्षेत्र के युवक का अपहरण कर उसके साथ बाप-बेटे सहित 3 लोगों ने मारपीट की है. पुलिस ने आरोपी नीलकंठ रात्रे, किशन रात्रे, धनराज रात्रे के खिलाफ BNS की धारा 115, 140, 296, 3(5), 351(3) के तहत जुर्म दर्ज किया है. मारपीट करने वाले तीनों आरोपी, नरियरा गांव के रहने वाले हैं.



पुलिस के मुताबिक, नरियरा गांव का युवक सुमित रात्रे ने बताया कि वह पिरदा गांव रामनामी मेला देखने गया था. वहां उसके गांव के नीलकंठ रात्रे और उसके दो बेटे किशन रात्रे, धनराज रात्रे जबरन बाइक में बैठाकर उसे नरियरा गांव ले गए. वहां पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज की और चाकू दिखाकर मारपीट की. मारपीट की वजह से उसे चोट आई है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों के जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.






