नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, सहयोग करने वाले पिता की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. अड़भार चौकी की पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. प्रकरण में सहयोग करने वाले आरोपी युवक के पिता की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.



अड़भार चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि 17 अक्टूबर को नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण करने की रिपोर्ट चौकी में दर्ज कराई गई थी. जांच में पता चला कि अड़भार के युवक रवि लहरे ने नाबालिग लड़की का अपहरण किया है और इस घटना में उसके पिता बट्टू लाल ने सहयोग किया है. इस पर युवक के पिता बट्टू लाल को गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

प्रकरण की जांच चल रही थी. इस बीच मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक रवि लहरे को गिरफ्तार किया गया और नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया गया. पूछताछ में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की बातें सामने आई, जिसके बाद प्रकरण में धारा 376 भी जोड़ी गई और मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 17 के तहत भी जुर्म दर्ज किया गया है. आरोपी युवक रवि लहरे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Korba Arrest : अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोरबी चौकी क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!