जांजगीर-चाम्पा. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के द्वारा जिले में अवैध जुआ,सट्टा एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी कड़ी में 25.12.21 की शाम मुखबिर की सूचना पर थाना शिवरीनारायण क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सलखन में जुआ खेलते पकड़े गए चार जुआरी (1)शंकर कश्यप पिता स्व.शिव गोपाल कश्यप 59 वर्ष,साकिन सेमरा थाना नवागढ़,(2)रमाकांत चौबे पिता शत्रुहन प्रसाद 58 वर्ष ग्राम सेमरा थाना नवागढ़(3)सनत कुमार खरे पिता स्व.मोहनलाल खरे 40 वर्ष साकिन मुड़पार थाना नवागढ़(4)विजय कुमार कुर्रे पिता स्व.भक्तु राम कुर्रे 34 वर्ष साकिन ग्राम सेमरा थाना नवागढ़ ,जो ग्राम सलखन कृषि उपज मंडी के पीछे जुआ खेलते पकड़े जाने पर जुआड़ियों से 5100/रुपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कारवाही करते हुए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।।
शिवरीनारायण थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.