सोशल मीडिया में युवती का अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, भेजा गया जेल… ऐसे हुई थी युवती से दोस्ती, फिर युवक ने…

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने सोशल मीडिया में युवती का अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आरोपी का नाम आरके सारथी है, जो बलौदा क्षेत्र के पंतोरा का रहने वाला है.



पुलिस के मुताबिक, 15 नवंबर को फेसबुक में युवती का युवक आरके सारथी से दोस्ती हुई थी. चैटिंग के बाद युवक ने युवती से नम्बर लिया और इस बीच दोनों में बात होने लगी. इसके बाद युवती ने दबाव के बाद लड़के को अश्लील फ़ोटो भेज दिया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

कुछ दिनों बाद युवक ने युवती से 8 हजार की मांग की और नहीं देने पर अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने की. जब युवती ने रकम नहीं दी तो युवती की अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था. जांच के बाद आरोपी आरके सारथी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

error: Content is protected !!