बिलासपुर. शहर के मंगला चौक से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में दो युवकों की कौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रानीगांव के रहने वाले थे। वहीं हादसे के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।