BIG NEWS : शराब पीने के लिए पैसे मांगा, नहीं देने पर लोहे की रॉड से किया हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

जांजगीर-चाम्पा. थाना मुलमुला अपराध क्रमांक 09/22 धारा 294, 506बी, 323, 327, 34 भादवि घटना दिनांक 10-01-2022 की शाम को प्रार्थी हर प्रसाद कुर्रे निवासी तिलई का ग्राम खपरी, घरेलू काम से आए थे, जो गांव की गली में थे, तभी ग्राम पकरिया के धीरेंद्र सतनामी प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की, जिसे मना किए तो अश्लील गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी दी. तभी भोला सतनामी, लकेश सतनामी निवासी पकरिया आए और प्रार्थी को गाली-गलौज की.



इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

उसी दौरान धीरेंद्र लोहे की रॉड से प्रार्थी हरप्रसाद कुर्रे के सिर में मार कर चोट पहुंचा दिया एवं भोला, लकेश के साथ मिलकर हाथ-मुक्का से मारपीट की. प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना दौरान आरोपियों को आज दिनांक 24/ 01/2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!