सक्ती क्षेत्र में गाली-गलौज और धमकी देकर मारपीट करने वाले आरोपी चचेरे भाई समेत 3 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती थाने की पुलिस ने गाली-गलौज और धमकी देकर मारपीट करने वाले आरोपी चचेरे भाई समेत 3 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



मामला मन्द्रागोढ़ी गांव का है. निलेश भारद्वाज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई क़ि उसके चचेरे भाई अजय भारद्वाज का घर लगा हुआ है और वह घर का गंदा पानी को निलेश के घर की तरफ बहा देता है. अजय भारद्वाज को कई बार मना भी किया जा चुका है. एक बार निलेश ने अजय भारद्वाज को मना किया, जिसके बाद वह तैश में आ गया और गाली-गलौज की.

इस बीच सुनीता भारद्वाज और गुलशन बाई भी आ गई और तीनों ने मिलकर जान से मारने की धमकी दी, फिर हाथ-मुक्के एवं ईंट से मारपीट की. इससे निलेश भारद्वाज को चोट आई है. मामले की रिपोर्ट पर सक्ती पुलिस ने अजय भारद्वाज, सुनीता भारद्वाज और गुलशन बाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.

error: Content is protected !!