जैजैपुर क्षेत्र में दो भाइयों के परिवार के बीच गाली-गलौज मारपीट, दोनों पक्षों के 5 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के नन्देली गांव में दो भाइयों के परिवार के लोगों के बीच मामूली बात को लेकर गाली-गलौज और मारपीट हुई. मामले में दोनों पक्षों के 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, संतोषी यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ससुर के स्वर्गवास होने पर जमीन गिरवी रखे थे, जिसे छुड़ाने के पैसे की बात को लेकर जेठ नहरलाल यादव, जेठानी सुकृता बाई और सास कीर्तन बाई ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. बीच-बचाव करने आए पति राजू यादव से भी मारपीट की है. मारपीट से दोनों को चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

दूसरी ओर सुकृता बाई यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पैतृक जमीन को गिरवी से छुड़ाने पर दो वर्ष कृषि कार्य करने दिया गया था. देवर राजू यादव ने 4 साल तक खेती करने विवाद किया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की.

बीच-बचाव करने आए पति नहरलाल यादव और सास से कीर्तन बाई से भी गाली-गलौज कर मारपीट की गई. मारपीट से तीनों को चोट आई है. रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 लोगों के खिलाफ आईपीसी 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Korba Arrest : अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोरबी चौकी क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!