भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर और कत्थक सम्राट स्व.पं. बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि देने 24 फरवरी को कार्यक्रम का आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. ग्राम पंचायत हसौद में भारत रत्न स्वर कोकिला स्व.लता मंगेशकर तथा पदमविभूषण, कत्थक सम्राट पं. बिरजू महाराज के द्वारा संगीत में योगदान का पावन स्मरण करते हुए संगीत द्वारा भावभिनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन 24 फरवरी को रात्रि 8 बजे से माँ महामाया प्राँगण हसौद में होगा. यहां संगीत महाविद्यालय के संयोजकत्व में स्व. लता जी के गीतों की प्रधानता के साथ कत्थक नृत्य की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र होगा, जिसमें क्षेत्रीय संगीत परिवार द्वारा शाम 6 से प्रारंभ किया जायेगा.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

कार्यक्रम को लेकर आयोजक जय माँ सेवा समिति हसौद के द्वारा सभी संगीत प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है.
यहां गौरीशंकर साहू, लक्ष्मण साहू, मनबोध साहू, लखन चन्द्रा, गोपी कश्यप, संतोष कश्यप, शेषनारायण सोनी, हीरो सोनी, निर्मल राजपूत, दूजराम साहू, सहित सभी लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!