जांजगीर-बलौदा. बलौदा पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में पति, ससुर, सास, देवर और ननन्द शामिल है.
बलौदा थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, 27 मई 2019 को करमन्दा गांव के सूर्यकांत वस्त्रकार से आर्य समाज रामपुर कोरबा में विवाह हुआ था. शादी के बाद से ही पति सूर्यकांत वस्त्रकार और सास, ससुर, देवर, ननन्द के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. मामले में आईपीसी की धारा 498, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया था, जिसके बाद पांचों आरोपी फरार थे.
मामले में 2 साल बाद आरोपी पति सूर्यकांत वस्त्रकार, सास कुसुमबाई, ससुर गौरीशंकर वस्त्रकार, देवर चंद्रकांत वस्त्रकार और ननन्द चन्द्रवती वस्त्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.