जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने घर में घुसकर महिला से मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, मामला नरियरा गांव का है. 18 मार्च को केंवरा बाई बरेठ, घर में पोंछा लगा रही थी. इस दौरान सिंधी केंवट, पिंटू केंवट, पंचराम केंवट, रवि केंवट और नौमन केंवट पहुंचे और जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद मारपीट भी की और महिला से दुष्कर्म करने की बात कहने लगे.
मामले की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 147, 294, 506, 452, 509 के तहत जुर्म दर्ज किया था. पुलिस ने आज मामले के 5 आरोपी सिंधी केंवट, पिंटू केंवट, पंचराम केंवट, रवि केंवट और नौमन केंवट को गिरफ्तार किया है.