जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के सोंठी गांव में 40 साल की महिला की घर में जलकर मौत हो गई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. महिला द्वारा सुसाइड करने की आशंका है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से महिला की मौत के कारण का स्पष्ट तौर पर पता चल सकेगा.
जानकारी के मुताबिक, सोंठी गांव के अजय शर्मा की पत्नी भवानी शर्मा की घर में आग से जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना पर एफएसएल की टीम को बिलासपुर से बुलाया गया था और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट से महिला की मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा, उसके बाद पुलिस द्वारा आगे की जांच की जाएगी. फिलहाल, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है.