जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के बेलादुला गांव में 4 लाख 85 हजार रुपये की लागत से सोलर हाईमास्ट लाइट लगेगी. आज इसका भूमिपूजन जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने किया.
यहां विधायक केशव चन्द्रा ने कहा कि गांवों में भी दूधिया रौशनी फैले और गांव जगमग हो, इस उद्देश्य से गांवों में सोलर हाईमास्ट लाइट लगाई जा रही है. जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में इसकी स्वीकृति मिली है. बेलादुला गांव के रामपुर चौक में भी सोलर हाइमास्ट लाइट लगेगी, जिसका आज भूमिपूजन किया गया. इसके निर्माण के बाद बेलादुला गांव भी दूधिया रौशनी से जगमग होगी और ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा.