जांजगीर-बलौदा. बलौदा पुलिस ने कार में गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे 10 किलो गांजा जब्त किया है. मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.बलौदा थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि मुखबिर से पता चला, एक व्यक्ति वाहन में गांजा लेकर जा रहा है. इस पर करहीडीह गांव के मोड़ के पास पुलिस टीम बनाकर घेराबंदी की गई और कार को रुकवाया गया. जांच में कार से 10 किलो गांजा बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने कार सवार आरोपी हेमलाल कहरा को गिरफ्तार किया, जो जांजगीर के भाठापारा का रहने वाला है. प्रकरण में आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत जुर्म दर्ज किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.