Janjgir Shivir : जन समस्या निवारण शिविर में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और अफसर रहे मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा क्षेत्र के छोटे सीपत गांव में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. यहां विभिन्न वार्डों से आए हुए लोगों ने अपनी शिकायतों एवं मांगों को लेकर आवेदन दिया और अधिकारियों को अपनी परेशानियों के बारे में अवगत कराया.



जन समस्या निवारण शिविर में अधिकतर लोगों ने प्रधानमंत्री आवास बनाने की मांग को लेकर आवेदन दिया, वहीं अन्य महत्पूर्ण समस्याएं जैसे नाली निर्माण, बेजाकब्जा, सामुदायिक भवन निर्माण एवं मकान के पट्टे के संबंध में लोगों ने जन समस्या निवारण शिविर आवेदन दिया.

इसे भी पढ़े -  देश की जनता का मोदी के प्रति अटूट विश्वास : डॉ. शर्मा, बिहार में NDA की जीत पर कहा...

शिविर में कुल 472 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 273 का तत्काल निराकरण किया गया. 199 आवेदन मौका निरीक्षण कर पत्रतानुसार सूचना दी जाएगी.

शिविर में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष लकेश्वरी देवा लहरे, जिला पंचायत सदस्य साक्षी युगल बंजारे, गीता भुवनेश्वर पटेल, अरुण महिलांगे, बृंदालाल धीवर, लछन कुमार सतरंग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मालखरौदा उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पशु तस्करी में वाहन उपलब्ध कराने एवं तस्करी में संलिप्त 3 माह से फरार आरोपी उड़ीसा-रायगढ़ बॉर्डर से गिरफ्तार, अन्य 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तार, 1 मवेशी की हुई थी मौत

error: Content is protected !!