जांजगीर-चाम्पा. हसौद के मिरौनी गांव के बैराज के पास मछली मार रहे मछुआरा अचानक आई आंधी में फंस गया और नाव पलटने से महानदी में डूब गया. नाव से गिरने के बाद वह काफी वक्त तक मौत से लड़ते रहा और आखिरकार वह महानदी में डूब गया. बाद में, काफी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया, लेकिन आंधी आने के बाद नाव पलटने और अपनी जान बचाने की जद्दोजहद की तस्वीर सामने आई है, वह बेहद खतरनाक है. मिरौनी बैराज के पुल पर खड़े लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया है.हसौद थाना के प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि कल शाम को मिरौनी गांव का मछुआरा छोटेलाल कहरा, महानदी में मछली मारने गया था. यहां अचानक आंधी आ गई और तेज हवा से महानदी में हिलोरे आने लगी. तेज हवा के साथ हिलोरे में भी तेज हो गई और मछुआरा की नाव पलट गई.
यहां मछुआरा काफी देर तक नाव को पकड़े रहा और फिर लहर की वजह से नाव भी छूट गई. इसके बाद मछुआरा, बैराज के पुल के नीचे पहुंचता है और उसके द्वारा यहां भी अपनी जान बचाने की कोशिश की जाती है, लेकिन कुछ देर बाद वह बैराज में लगे गेट के नीचे चला जाता है. बाद में कई घण्टे बाद मछुआरा की लाश तैरती मिलती है. मामले की सूचना के बाद पुलिस पहुंची थी और लाश को महानदी से निकलवाया. अभी शव का पंचनामा कराया जा रहा है और पुलिस मौके पर है.