Janjgir Rape Arrest : नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी आरोपी को पुलिस ने समस्तीपुर बिहार से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार कि दिनांक 08.01.22 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग लड़की दिनांक 07.01.22 के सुबह 11.00 बजे के लगभग घर से बिना बताये कहीं चली गई। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की आशंका पर प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 02/22 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



प्रकरण नाबालिग बालिका से संबंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सायबर सेल से तकनीकी सहायता एकत्र कर थाना से टीम तैयार कर अपहृता का सतत रूप से पता तलाश किया गया।
विवेचना के दौरान साईबर सेल की मदद से पीडिता को आरोपी के कब्जे से गोरगम्मा थाना सीहापुर पटौरी समस्तीपुर बिहार से दिनांक 25.05.22 को बरामद किया गया।

इसे भी पढ़े -  Pamgarh News : सेमरिया गांव में एनएसएस इकाई विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ का लगा एकदिवसीय शिविर

पीड़िता बालिका द्वारा अपने कथन में आरोपी द्वारा उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करना बताई जिस पर प्रकरण में धारा 366,376 भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई।

आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने एवं आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी सोनू ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी गोरगम्मा समस्तीपुर बिहार को 26.05.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan News : पूर्व राज्यपाल रमेश बैस का शिवरीनारायण आगमन होगा 5 सितंबर को, राजेश्री महन्त ने कार्यक्रम में शामिल होने निमंत्रण दिया

error: Content is protected !!