जांजगीर-चाम्पा. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पेंड्री गांव में एक बाइक चालक ने राजमिस्त्री को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक की टक्कर से राजमिस्त्री को काफी चोट आई है. पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ IPC की धारा 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.
रिपोर्टकर्ता छतराम साहू ने पुलिस को बताया है कि वह पेंड्री गांव में प्लास्टर का काम कर रहा था, तभी चालक बिहारी, बाइक को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए राजमिस्त्री को टक्कर मार दी. बाइक की टक्कर से राजमिस्त्री को चोट आई है. पुलिस ने बाइक क्रमांक JH10 BG 5913 के चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.