Janjgir FIR : जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर हुई मारपीट और गाली गलौज, जान से मारने की दी धमकी, पिता-पुत्र के खिलाफ FIR

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम रोहदा में जमीन के बंटवारे के विवाद के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ ipc की धारा 506, 294, 323, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



रेशम बाई कर्ष ने पुलिस को बताया है कि वह अपने घर के सामने बाड़ी को पटवाने के लिए मिट्टी गिरवा रही थी, तभी उसका जेठ झंगलू बरेठ और उसका बेटा विश्वंभर बरेठ, घर के सामने गली में आकर हमारे बंटवारे का जमीन में क्यों मिट्टी पटवा रही हो, बोलकर अचानक दोनों व्यक्ति गाली देकर जान से मारने की धमकी दी.

मारपीट से रेशम बाई को चोट आई है. पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुट गई है.

error: Content is protected !!