JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के कुरदा गांव में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म एवं भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 363, 366, 376 भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया है.



परिजन ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग लड़की घर में बिना बताए कहीं चली गई है, जिस पर आईपीसी की धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था और गंभीरता को ध्यान में रखते हुए बालिका की पतासाजी की जा रही थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : आंगनबाड़ी सहायिका की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

विवेचना के दौरान बालिका को ग्राम कुरदा निवासी धनराज रोहित दास द्वारा भगाकर ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर धनराज रोहित दास के घर में घेराबंदी कर दबिश दी और बालिका को बरामद कर आरोपी धनराज रोहित दास को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

error: Content is protected !!