Janjgir Big News : महानदी में बहे युवक की लाश 31 घन्टे बाद मिली, घटनास्थल से 2 किमी दूर महानदी किनारे तैरती मिली युवक की लाश, कल सुबह नहाने गया था युवक, रेस्क्यू के लिए बिलासपुर से पहुंची थी SDRF की टीम

जांजगीर-चाम्पा. हसौद के देवरीमठ गांव में नहाने गया युवक महानदी में कल बह गया था, जिसकी लाश 31 घन्टे बाद घटनास्थल से 2 किमी दूर डोटमा गांव में मिली है. महानदी के किनारे युवक का शव तैरता मिला, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि कल सोमवार को सुबह 7 बजे देवरीमठ गांव का 32 वर्षीय मनोज कुर्रे, महानदी में नहाने गया था. यहां वह महानदी की गहराई में चला गया, जिसके बाद वह तेज बहाव में बह गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, फिर गोताखोर को बुलाया गया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : शराब के नशे में आपत्तिजनक हालत में मिला अकलतरा के कन्या मिडिल स्कूल का चपरासी... उसने उतार दिया था कपड़ा, वीडियो वायरल...

शाम तक जब युवक का पता नहीं चला तो बिलासपुर से SDRF की टीम को बुलाया गया. आज सुबह युवक की सर्चिंग शुरू हुई तो घटनास्थल में युवक का पता नहीं चला. पुलिस ने आसपास गांवों में मुनादी कराई थी, जिसके बाद दोपहर 2 बजे पुलिस को पता चला कि घटनास्थल से 2 किमी डोटमा गांव में युवक की लाश मिली है. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां लोगों की भीड़ जूट गई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

error: Content is protected !!