Janjgir Murder Arrest : शराबी पिता से तंग आकर बेटे ने गमछा से गला दबाकर की हत्या, आरोपी बेटा भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के भुईगांव से शराबी पिता की हत्या करने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार किया गया है. मामले में आरोपी बेटे के खिलाफ 302 के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है.



पुलिस ने बताया, कुमारप्रसाद चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने घर में था. उसी समय मृतक जोहित मनहर का पुत्र आरोपी साहिल मनहर और उसकी पत्नी बंगला बाई, घर आकर बताए कि उसके पिता जोहित मनहर की शराब पीने से मृत्यु हो गई है, जिसका अंतिम संस्कर करने के लिए लड़की-कंडा के लिए गांव में मुनादी करा दो, तब कुमारप्रसाद चौहान, डमरू मनहर और अन्य ग्रामीण जाकर देखे तो मृतक जोहित मनहर के गले में किसी रस्सी जैसी वस्तु से दबाने का गोल निशान था और उसके दोनों कानों से खून निकला हुआ था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

इसके बाद आरोपी बेटे साहिल मनहर को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि उसका पिता जोहित मनहर आये दिन शराब पीकर गाली-गलौज कर मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर उसने अपने पिता की गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी. मामले में पामगढ़ पुलिस ने आरोपी बेटे साहिल मनहर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!