जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार में बाइक चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक बाइक चलते हुए सड़क किनारे पैदल चल रही गृहिणी को टक्कर मार दी. बाइक की टक्कर से गृहणी को काफी चोट आई है. पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.
लक्ष्मीन मल्होत्रा ने पुलिस को बताया कि वह सड़क किनारे पैदल चलती हुई अपने बेटे के घर जा रही थी. इसी दौरान बाइक क्रमांक CG10 AS 7158 के चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए सड़क किनारे पैदल चल रही गृहिणी को ठोकर मार दी. फिलहाल, गृहिणी लक्ष्मीन मल्होत्रा का प्राथमिक उपचार चल रहा है. अकलतरा पुलिस ने इस मामले में बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.