Janjgir Accident : सड़क किनारे पैदल चल रही गृहिणी को बाइक ने मारी ठोकर, गृहणी को आई चोट, बाइक चालक के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार में बाइक चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक बाइक चलते हुए सड़क किनारे पैदल चल रही गृहिणी को टक्कर मार दी. बाइक की टक्कर से गृहणी को काफी चोट आई है. पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.



लक्ष्मीन मल्होत्रा ने पुलिस को बताया कि वह सड़क किनारे पैदल चलती हुई अपने बेटे के घर जा रही थी. इसी दौरान बाइक क्रमांक CG10 AS 7158 के चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए सड़क किनारे पैदल चल रही गृहिणी को ठोकर मार दी. फिलहाल, गृहिणी लक्ष्मीन मल्होत्रा का प्राथमिक उपचार चल रहा है. अकलतरा पुलिस ने इस मामले में बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने करने वाला मुख्य आरोपी युवक सहित सहयोग करने वाले माता-पिता गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

error: Content is protected !!