Janjgir Loot Arrest : जीजा, साला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, लूट का है मामला, पुलिस कर रही तफ़्तीश

जाजगीर-चाम्पा. बाराद्वार पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले, जीजा, साला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों द्वारा लूट की गई सभी चीजों को बरामद किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.



शिव मनहर ने बाराद्वार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपनी भाभी के साथ सारागांव आई हुई थी. वे लोग बाराद्वार के जैजैपुर चौक के पास पहुंचे थे कि ठठारी गांव के रहने वाले जीवराखन लहरे, देवेंद्र कुमार लहरे, राजेन्द्र लहरे आए और लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!